फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना ग्राफ कम होने से लोगों को जल्द ही राहत की खबर मिलती नजर आ रही है। संक्रमित मरीजों के आंकड़े में कमी तो देखी जा रही है लेकिन मौत का ग्राफ बढ़ता देखा जा रहा है। इसलिए अभी और सजग रहने की आवश्यकता है। वहीं लोगों को अपनी आवाजाही को थामने की जरूरत है।
शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 21 पर तो पहुंचा, लेकिन गनीमत यह रही कि 101 को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। वहीं दो संक्रमित मरीज की मौत ने झकझोर कर रख रूंह कपाने का काम किया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8465, ठीक हुये मरीज 7881 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 122 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 462 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 629660, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 625832 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 441 है। साथ ही अभी 3828 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 355 है।