फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें 25 मई से बाजार खोलने की मांग की गई है।
शनिवार को उ.प्र. उद्योग व्यापार के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी चंद्र विजय को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें 24 मई के बाद शहर में घटती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए साप्ताहिक लाॅकडाउन के साथ बाजार खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मजबूर व्यापारी जो कि विगत डेढ़ माह से कोरोना कर्फ्यू के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। जिस कारण वह बच्चों की स्कूल की फीस, घर व दुकान का किराया एवं परिवार पालन करने में संकट पैदा हो गया है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति देखते हुए सप्ताह में 2 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगा कर बाजार खोलने की मांग की है। मांग करने वालों में महामंत्री हरीशंकर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, बिलाल कुरेशी, सुफियान कुरैशी, शिवम सिंह ठाकुर, अनिल गुप्ता, अमीना, दिनेश यादव, परशुराम लालवानी, विकास, कौशल, रमाशंकर यादव दादा, राजपाल यादव आदि रहे। वही उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष शुभम राजपूत ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। जिसमें बाजारों को खोलने की मांग की गई है। मांग करने वालों में असिम खान, अमित, सुधीर, दुष्यन्त यादव, पं. शिवांशु शर्मा, शिवम गुप्ता आदि रहे।


About Author

Join us Our Social Media