फिरोजाबाद। सीओ टूण्डला अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीती रात एसओजी, थाना पचोखरा व सर्विलांस टीम ने पचोखरा के धर्मपुर गांव के पास से मुठभेड के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि करीब तीन माह पहले एक ऋषिपाल यादव नामक हिस्ट्रीशीटर अपराधी न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। उस पर 25 हजार का इनाम मेरे द्वारा घोषित किया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हिस्ट्रीशीटर ईनामी अपराधी सिरसागंज से आगरा की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी की। जिसमें पचोखरा थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी विक्रांत तोमर, एसओजी प्रभारी विनोद कुमार की टीमों ने घेराबंदी की। यह अपराधी मोटरसाइकिल से जाता दिखाई दिया। घेराबंदी होते ही इसने फायरिंग शुरू कर दी। जबावी फायरिंग पुलिस ने की। इससे अपराधी के पैर में गोली लगी और गिर गया। इसको उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया। कब्जे से एक मोटरसाइकिल पेशन प्रो, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद हुये हैं। बाकी किसने इसको शरण दी सभी जानकारियां की जा रही है। बताया गया कि इसकी शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। तलाक का मामला चल रहा था। पेशी के दौरान फरार हुआ था।


About Author

Join us Our Social Media