दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, सिपाही घायल
थाना एका के गांव सिकन्दपुर का बताया गया मामला
अवैध शराब मिलने की सूचना पर दी मौके पर पहुंची
फिरोजाबाद-थाना एका के गांव सिकन्दरपुर में अवैध शराब को लेकर एसएसआई राजवीर सिंह के साथ दबिश देने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल सिपाही का नाम हरीशंकर पुत्र अमर सिंह निवासी मल्लूगढी अलीगढ हाल तैनात थाना एका क्षेत्र बताया गया। एसआई शैलेश निगम द्वारा उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। हालांकि घायल सिपाही द्वारा इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी।
About Author
Post Views: 823