फिरोजाबाद/22 मई/ आज वरिष्ठ नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा दोपहर 02.10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होने कोविड-19 हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं को देखा, उन्होने पाया कि कर्मचारियों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग एवं प्रत्येक व्यक्ति की पल्स ऑक्सीमीटर से जांच विधिवत रूप से की जा रही थी, इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया, जहां 18 वर्ष से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण अलग-अलग सत्रों पर नियमानुसार प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा था।
वरिष्ठ नोडल अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनी कांत शर्मा से जानकारी करने पर पाया कि अब तक 178 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा कोविड प्रतीक्षा कक्ष का निरीक्षण कर उपस्थित लोगों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जानकारी प्राप्त की। चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि संस्थान में नॉन कोविड सेवाऐं, इमरजेंसी, फीवर क्लीनिक, क्षय रोगियों की जांच एवं उपचार स्त्री प्रसूति रोग संबंधित सेवाएं, गर्भवती महिलाओं की जांचें इत्यादि सुविधाएं विधिवत रूप से दी जा रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ के गांव प्रतापपुर में निरीक्षण किया जिसमें पाया एक मरीज पॉजिटिव एवं मरीज की मृत्यु कोविड पाॅजिटिव होने के कारण हो चुकी है। नोडल अधिकारी द्वारा मृत्यु वाले परिवार को सांत्वना दी। नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति तथा आशाओं द्वारा मेडिसिन किट वितरण के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षणोपरांत वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत प्रतापपुर विकास खण्ड हाथवन्त एवं ग्राम पंचायत आतीपुर विकास खण्ड नारखी का स्थलीय भ्रमण किया गया। भ्रमण में ग्राम पंचायत- प्रतापपुर विकास खण्ड हाथवन्त निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा की जिसमें ग्राम पंचायत में गठित निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रभा तिवारी, सदस्य अजयपाल सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, रीवेश कुमार लेखपाल , कमलेश देवी, रेखा देवी, विनेश देवी आगंनबाडी, कल्पना, पूजा, शारदा देवी, सरिता, रानी आशा, उर्मिला देवी राशन डीलर उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने आशा से किये गये सर्वे की जानकारी की, आशा द्वारा बताया गया कि प्रतापपुर में कुल 512 परिवार है उनमें से 512 परिवारों का सर्वे किया गया उनमें कुल किसी भी व्यक्ति में सम्भावित संक्रमण के लक्षण नहीं मिले तथा एंटीजन टेस्ट 5 व्यक्यितों की कराई गई, जिसमें 03 व्यक्ति संक्रमित पाये गये, क्रमशः नरेन्द्र कुमार एफ0एच0 मेडिकल कालेज एत्मादपुर में भर्ती रहे,जो 17 मई 2021 को निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, मान देवी पत्नी सूर्य प्रकाश शर्मा की मृत्यु 17 मई 2021 को कोविड से हो गई एवं मिथलेश पत्नी राजेश शर्मा कोरोना पाजीटिव है, जो कि एस0एन0 मेडिकल कालेज फिरोजाबाद में भर्ती है। नोडल अधिकारी द्वारा मेडिकल किट वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें आशा द्वारा अवगत कराया गया कि मात्र 02 मेडिकल किट का वितरण किया गया है परन्तु प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा 20 मेडिकल किट वितरण कराया जाना बताया गया। आशा द्वारा मेडिकल किट वितरण की पुष्टि नहीं की गई। नोडल अधिकारी द्वारा सम्बन्धित सचिव निगरानी समिति की बैठक का कार्यवाही रजिस्टर तथा आशा द्वारा तैयार किये गये सर्वें रजिस्टर को अवलोकित किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा मौके पर कोविड से मृत्यु मान देवी पत्नी सूर्य प्रकाश शर्मा के घर का भम्रण किया गया। संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार के लोगो से सैनिटाइजेशन कार्य,मेडिकल किट,राशन एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई। सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा प्रशासन से पूर्ण सहयोग की जानकारी दी गई।
निरीक्षण के दौरान उन्होने साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य से सम्बन्धित जानने पर पाया कि सचिव द्वारा ग्राम की समस्त गलियों एवं नालियों की साफ-सफाई कराई गई है तथा सैनिटाइजेशन का कार्य करा दिया गया है। सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में जमा कूडे़ को टैक्टर के माध्यम से हटवा दिया गया है। त्वरित कार्यवाही टीम द्वारा सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में कोविड-9 की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाकर सोडियम हाइपोकिलोराइड छिडकाव कर ग्राम पंचायत को सैनेटाइज किया गया कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति के घर पी0पी0ई0 किट पहनकर अमन प्रसाद, श्रमिक द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा था जो सराहनीय है। वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम के बाहर जमा कूडें की सफाई समय-समय पर कराये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत आतीपुर विकास खण्ड नारखी में निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा की तो पाया ग्राम पंचायत में गठित निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान नीतिश कुमार, सदस्य तृप्ति पाण्डे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, अजाज अहमद लेखपाल, महरूम निशा आशा, विमलेश आंगनबाडी, मिथलेश ए0एन0एम0, दलवीर सफाई कर्मी, रजनी देवी राशन डीलर, उपस्थित रहे। वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा किये गये सर्वे की जानकारी आशा से की गई तो आशा द्वारा बताया गया कि आतीपुर में कुल 231 परिवार है उनमें से 231 परिवारों का सर्वे किया गया उनमें कुल 05 व्यक्तियों में सम्भावित संक्रमण के लक्षण मिले तथा एंटीजन टेस्ट 05 व्यक्यितों की कराई गई, जिसमें 05 संक्रमित पाये गये, जिसमें अर्मिला देवी की मृत्यु हो गई है। आशा द्वारा 05 मेडिकल किट वितरित की गई। वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा सम्बन्धित सचिव निगरानी समिति की बैठक का कार्यवाही रजिस्टर तथा आशा द्वारा तैयार किये गये सर्वें रजिस्टर को अवलोकित किया गया।
वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा आशा से सक्रमित व्यक्यितों के आॅक्सीजन लेवल की जानकारी लेने पर बताया कि आंक्सीजन लेवल नहीं लिया गया, जिस पर वरिष्ठ नोडल अधिकारी पर नराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा मौके पर कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति वीरेन्द्र सिंह पुत्र सरदार के घर का भम्रण किया गया। संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार के लोगो से सैनिटाइजेशन कार्य, मेडिकल किट, राशन एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई। सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा सैनिटाइजेशन कार्य, राशन उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। उन्होने सम्बन्धित संक्रमित क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया, बैरिकेटिंग कर संक्रमित क्षेत्र को बन्द किया गया है, जो सराहनीय है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य के बारे में जानकारी लेने पर बताया कि सम्बन्धित सचिव द्वारा ग्राम की समस्त गलियों एवं नालियों की साफ-सफाई कराई गई है तथा सैनिटाइजेशन का कार्य करा दिया गया है। सचिव द्वारा पंचायत भवन के आस-पास में जमा कूडे़ एवं गोबर के ढेर जे0सी0बी0 एवं टैक्टर के माध्यम से हटवा दिया गया है। त्वरित कार्यवाही टीम द्वारा सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाकर सोडियम हाइपोकिलोराइड छिडकाव कर ग्राम पंचायत को अमित कुमार, श्रमिक द्वारा सैनेटाइज किया जा रहा है। वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम के अन्दर पुनः सफाई अभियान चलाये जाने तथा सैनिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh