उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस के बहादूर जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर फ्रंट लाइन पर तैनात होकर जनता की सुरक्षा व सेवा में जुटे हैं। बेसहारा लोगों तक मदद पहुंचाने से लेकर अस्पतालों में उनकी सुरक्षा तक पुलिस हर कदम पर उनकी मदद के लिए तैयार है। ऐसे में खुद पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इस परिस्थिती में पुलिसकर्मियों को खुद का व अपने परिजनों को भी खास ख्याल रखना होगा। ऐसे में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए मऊ के SP ने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को Covid किट उपलब्ध कराई। जिसमे उनकी सुरक्षा का सभी सामान है।
किट के अंदर ये चीचे की गई प्रदान
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मऊ पुलिस लाइन में SP सुशील घुले ने कोविड से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को किट प्रदान किया। SP ने जिले के सभी थानों, फायर सर्विस, यातायात, यूपी 112 व कंट्रोल रुम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को किट प्रदान किया। किट में मॉस्क, सेनेटाइजर, सेनेटाइजर नाइसील, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, हैंडवास, हार्पिक, मास्किटो क्वायल, हीट, ग्लव्स, वाईपर, कोलिन, पीपीई किट इत्यादि आदि वितरित किया गया।
नहीं की जाएगी लापरवाही बर्दाश्त
SP सुशील घुले ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि ‘कोविड काल में भी पुलिस व आम आदमी का संवाद बना रहे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ साथ ही SP ने जवानों को अपना व अपने परिजनो का ध्यान रखने की भी सलाह दी है। ताकि वो खुद के भी संक्रमण से बचाए रख सकें और उनका परिवार भी सुरक्षित रहे।