ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप के बीच फंगस के हर पहलू पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है, ये कमेटी गहराई से इसके बचाव और इलाज का परीक्षण करेगी.कमेटी एसजीपीजीआई, लखनऊ के निदेशक, डॉ. राधा कृष्ण धीमान के नेतृत्व में गठित की गई है.यह समिति ब्लैक फंगस बीमारी से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार करते हुए जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

यह जानकारी  प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड़-19 महामारी के संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित लोगों के इलाज के लिए  पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है. प्रदेश में 24 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 38055 केस के मुकाबले शुक्रवार को एक दिन में 7735 केस सामने आए है.यानि लगभग 31 हजार मामलों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 92.5 प्रतिशत है.प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता  कोबढ़ातें हुए अब हर दिन 2.5 लाख से अधिक लगभग तीन लाख टेस्ट किए जा रहे हैं.

चिकित्सा शिक्ष मंत्री ने बतया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है. वर्तमान में प्रदेश में 23 जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. शीघ्र ही प्रदेश में सभी जिलों में शुरू की दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि अबतक 1,58,41,256 लोगों का टीकाकरण किया गया है. अब तक 18 से 44 आयुवर्ग के 8,52,934 लोगों को टीकाकरण किया गया है.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रकण के संबंध में हर स्तर पर पूरी सक्रियताके साथ कार्य कर रही है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh