ऐसे तो आये दिन कई आपराधिक मामले सामने आते हैं। लेकिन ये मामला थोड़ा अलग है। खबर कानपूर थाना क्षेत्र की है जहां, यूपी 112 PRV नंबर 2702 में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की गुरुवार रात सरकारी पिस्टल चोरी हो गई। ख़बरों के अनुसार, वारदात भट्ठा में सोते समय होने की चर्चा है। शुक्रवार को मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर शाम को डॉग स्क्वॉड बुलाकर सुराग लगाने का प्रयास किया गया।
यूपी 112 PRV में तैनात था सिपाही
बता दें, यूपी 112 PRV वैन शुक्रवार शाम सरदापुर गांव के पास निश्चित प्वाइंट पर खड़ी हुई। इस दौरान रात में वैन में सवार तीनों जवान पास के एक ईंट भट्ठे में जाकर सो गए। सुबह वहां से सिकंदरा स्थित एक होटल पर पहुंचे। सिपाही को ने कवर में हाथ लगाया तो पिस्टल गायब थी। सभी सिपाहियों ने गाड़ी पिस्टल ढूंढी लेकिन लेकिन पिस्टल नहीं मिली। इस पर साथियों के साथ वह वैन लेकर तत्काल भट्ठे पर पहुंचे। वहां काफी देर तक खोजबीन करते रहे लेकिन पिस्टल का कोई पता नहीं चल पाया। बता दें, मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस लाइन से डॉग स्क्वॉड बुलाकर सुराग लगाने की कोशिश की गई। पुलिस ने भट्ठा और आसपास के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
सिपाही नशे में धुत थे
थाना प्रभारी ने हिरासत में लिए गए लोगों को थाने में लाइन से खड़ा कराकर डॉग स्क्वॉड से सुराग लगाने का प्रयास किया। हालांकि कोई तथ्य हाथ नहीं लगे। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह ने बताया कि सिपाही की पिस्टल खोने की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पूछ ताछ के दौरान भट्ठा श्रमिकों ने बताया कि रात में गाड़ी से उतरे पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे। चारपाई पर सो रहे मजदूरों को भगाकर खुद बैठ गए। नशे की हालत में पुलिस कर्मी श्रमिकों को गाली देते रहे। इससे डरे श्रमिक दूर जाकर जमीन पर सो गए। इसके बाद सुबह जाने के कुछ ही देर बाद फिर आकर पिस्टल खोने की बात कर मारपीट शुरू कर दी।
खुद की गलती नहीं मानती पुलिस
बता दें, सिपाही की पिस्टल गायब होने पर सिकंदरा पुलिस ने भट्ठा मजदूरों को उठाना शुरू कर दिया। शुक्रवार शाम तक दस से ज़्यादा लोगों को पुलिस थाने ले गई। थाने में हवालात के बाहर बैठे भट्ठा श्रमिकों ने बताया कि “पुलिस खुद लापरवाही करने के बाद अब पूछताछ करने के नाम पर हम सब को टार्चर कर रही है। हमारे साथ मारपीट की गई है साथ ही खाने को भी कुछ नहीं दिया गया है। सुबह से भूखे बैठे हैं।”
About Author
Post Views: 534