आज तडके गाय के बच्चे से टकरायी तेज रफ्तार आल्टो कार, दो की मौत, दो घायल

थाना जसराना क्षेत्र पाढम रोड नदी पुल के समीप की घटना

पलटने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार, गाय का बच्चा भी हुआ मृत

फिरोजाबाद-थाना जसराना क्षेत्र पाढम रोड नदी पुल के समीप आज तडके तेज गति से एक आल्टो कार वहां अचानक सडक पर सामने आये गाय के बच्चे से टकरा गयी। जिससे उक्त कार में सवार चार लोगों में दो की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो घायल हो गये। गाय का बच्चा भी मृत हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों का सरकारी ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक

बताते चलें कि थाना जसराना क्षेत्र पाढम रोड पेट्रोल पंप से आगे नदी पुल के समीप आज तडके एक तेज गति से निकलती आल्टो कार अचानक सडक पर सामने आये गाय के बच्चे से टकराकर पलट गयी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान कार में सवार प्रवेश पुत्र राजबहादुर निवासी नगला घनी जसराना उम्र 46 वर्ष, विनय पुत्र मरदान सिंह खुदादासपुर जसराना उम्र 42 की मौके पर ही मौत हो गयी-रिपोर्ट लकी शर्मा जर्नलिस्ट आज हिन्दी दैनिक

जबकि दो घायलों में कालू पुत्र महेंद्र उम्र 15, निवासी प्रतापपुरा रिजोर एटा, दिनेश पुत्र रामदास उम्र 38 निवासी खटकपुर (अंजनी) कोतवाली मैनपुरी, कुरौली मैनपुरी का सरकारी ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों घायलो के ईलाज के बारे में जानकारी दी। घायल दिनेश ने बताया कि वह और कालू रात में काम से लौट रहे थे, जहां से भाई को फोन किया था ले जाने को तो वे आल्टो कार लेकर आये उसमें सवार हो गये, उसके बाद हादसा हो गया। बताया कालू उनके साथ काम करता है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh