नई दिल्ली। लाॅकडाउन एवं कोरोना का असर अब रेलवे पर भी दिखने लगा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, यूपी एवं बिहार जैसे राज्यों में लाॅकडाउन के कारण कई ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने राजधानी से चलने वालों को झटका दिया है। इस बार रेलवे ने कई राजधानियों को कैंसिल कर दिया है। कोरोना महामारी और लाकडाउन की वजह से पश्चिम और उत्तर दिशा के बाद अब पूर्व दिशा की ट्रेनों में भी यात्रियों की कमी होने लगी है। इस कारण ट्रेनें रद की जा रही हैं। राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में सीटें खाली रह जा रही हैं। इस कारण दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के फेरे कम किए गए हैं। इससे उन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है जिन्हें जरूरी काम से सफर करना था। अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लाकडाउन की वजह से यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है। प्रत्येक रूट की नियमित समीक्षा हो रही है। मांग बढ़ते ही निरस्त ट्रेनों को चलाने का फैसला किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media