फिरोजाबाद/21 मई/ आज वरिष्ठ नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा दोपहर 2.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 एल0-1 हॉस्पिटल जसराना का निरीक्षण किया तो वहां पर कोई कोविड पोजेटिव मरीज भर्ती नहीं था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना के निरीक्षण के समय कोविड हैल्प डेस्क व व्यवस्थाओं को देखा जहां कर्मचारियों द्वारा थर्मल स्कैनिंग तथा सैनिटाइजेशन का कार्य ठीक प्रकार से करना पाया गया। वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण के स्थलों का निरीक्षण किया जहां पर 45 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए अलग-अलग काउंटर बने थे, तथा कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण कार्य किया जा रहा था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुनिन्द्र कुमार ने बताया कि अब तक 45 वर्ष से अधिक के 7 तथा 18 से 44 वर्ष के 99 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके उपरांत मरीजों के वेटिंग एरिया तथा अवलोकन कक्ष का भी निरीक्षण किया। जहां लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने व्यवस्थाओं को ठीक बताया।

वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षक जसराना से जानने पर बताया गया कि संस्थान में नॉन कोविड सेवायें यथा इमरजेंसी, फ्लू एवं फीवर क्लीनिक, क्षय रोगियों की जांच व उपचार, स्त्री एवं प्रसूति रोग सम्बंधित सेवाएंे, परिवार कल्याण सेवाएंे, गर्भवती तथा इमरजेंसी मरीजों की जांचें इत्यादि विधिवत दी जा रही हैं, तथा कोल्ड चैन का निरीक्षण कर आई0ओ0 से विधिवत जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य जसराना के बाद ब्लॉक जसराना के ग्राम बड़ा गांव में निरीक्षण किया, जिसमें पाया कि एक मरीज कोविड पोजिटिव था जो कि होम आइसोलेशन में रखा गया था। निगरानी समिति तथा आशाओं द्वारा वितरित मेडिसिन किट, सेंपलिंग आदि की जानकारी ली गई, जिसके बाद गांव के दौरे पर उक्त मरीज सुमित कुमार पुत्र श्याम बिहारी से सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके उपरांत वरिष्ठ नोडल अधिकारी ने कोविड-19 की एंटीजन तथा आर0टी0पी0सी0आर0 की जांचों की व्यवस्थाओं को देखा जो नियमानुसार ठीक प्रकार से पाई गयी। अब तक 115 लोगों के एंटीजन तथा 110 लोगों की आरटीपीसीआर की जांच की जा चुकी थी। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर एवं नियमित रूप से कराया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड तथा नाॅन कोविड सेवाऐं ठीक मिली तथा वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षक को इसी मनोयोग से निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
निरीक्षण के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्रशेखर, एसडीएम जसराना कुमार चंद्र जवालिया, तहसीलदार जसराना एवं डॉ मुनीन्द्र कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh