आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा घर संसार बाई पास रोड फ़िरोज़ाबाद स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री और संचार क्रांति के जनक भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को उनके शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।संदीप तिवारी ने बताया कि आधुनिक भारत का सपना देखने वाले राजीव गांधी जी चाहते थे कि देश का युवा,किसान, मजदूर सम्पन्न हो क्योंकि अगर ये सम्पन्न होंगे तभी देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। वे चाहते थे कि 21 वी सदी भारत की हो।संदीप तिवारी ने कहा कि आज देश में संचार क्रांति,पंचायती राज, युवाओ को वोट का 18 साल की उम्र में अधिकार सभी राजीव गांधी जी की देन हैं।अगर श्री राजीव जी आज जीवित होते तो देश महाशक्ति की दिशा में आगे बढ़ता। इसके उपरांत संदीप तिवारी द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जिसमे जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज से प्रदेश की प्रभारी तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा के आहवान पर तथा प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश तथा महासचिव प्रभारी श्री प्रकाश प्रधान जी,प्रभारी प्रदेश सचिव श्री मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत जी के मार्गदर्शन पर जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व:श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोरोना मरीजों, एम्बुलेंस के चालको तथा स्वास्थ विभाग के लोगो को भोजन वितरित किया गया।संदीप तिवारी ने बताया कि सेवा की इस कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद ब्लॉकों में,न्यायपंचयतो मे कोरोना किट जिसमें दवाइयां, सेनेटाइजर, डिजिटल थर्मामीटर,पल्स ऑक्सीमीटर आदि सामान होगा उसका वितरण करेगी तथा गाँव में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाएगी।संदीप तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ अपनी जान की परवाह किए बिना गरीबों की, मज़दूरों की,बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं यही कांग्रेस पार्टी का धर्म और कर्म है।श्रधांजलि अर्पित करते समय जिला प्रवक्ता मनोज भटेले,जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन,जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान और जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर,राकेश यादव,रोहित यादव,अखिलेश यादव मौजूद थे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh