मुंबई से सटे मीरा-भायंदर में विगत गुरुवार को सामाजिक संस्था मेकिंग द डिफरेंस के अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने आम जनता के लिए फ्री ऑक्सीजन कनेक्ट सेंटर की शुरुआत मीरा रोड में की,इसकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। इसके तहत जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन है और उसको ऑक्सीजन की ज़रूरत है उसे मेकिंग द डिफ़्रेन्स मुफ़्त में ऑक्सीजन मुहैया कराएगा, रिफंडेबल डिपाजिट के तौर पर एक रकम ली जाएगी।

दीपक विश्वकर्मा ने कहा की जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन है उसको भी ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ती है ये सेंटर उनके लिए अहम है।सेंटर का उद्घाटन मीरा-भायंदर की विधायक गीता जैन ने किया। उन्होंने कहा की दूसरी लहर के लिए हम तैयार नहीं थे,यह एकदम नया था।पहले के मुक़ाबले दूसरी लहर भयानक है और इस लहर में युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे है। अचानक ज़्यादा मामले बढ़ने से अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा।उक्त अवसर पर नगरसेवक मदन सिंह,समाज सेवक धीरज पांडेय आदि गणमान्य मौजूद थे ।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh