यूपी में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,735 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है।

लखनऊ। यूपी में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना संकमण के 7,735 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि यहे संख्या 24 अप्रैल को आए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या से 30,320 कम है।

संक्रमित से ज्यादा मरीजों को मिली छुट्टी
बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बीते 24 घंटों में 17,668 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,03,276 रह गई है. इस प्रकार प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक एक्टिव मामलों 3,10,783 में 68 प्रतिशत की कमी आयी है।

लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट
राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है. यूपी में रिकवरी दर बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटों में राज्य में 2,89,210 टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 61 लाख 12 हजार 448 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

यूपी में महामारी घोषित हुआ ब्लैक फंगस
उधर, यूपी ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है। ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला यूपी आठवां राज्य है. इससे पहले गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, असम, ओडिशा, पंजाब और चंडीगढ़ इसे महामारी घोषित कर चुके हैं. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को ब्लैक फंगस से चार मरीजों की मौत हुई थी


About Author

Join us Our Social Media