नई दिल्ली। यूपी मेट्रो में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पदों भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएए अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को भी वरीयता मिलेगी।

इसके अलावा किसी पब्लिक सेक्टर या सरकारी कंपनी में ग्रुप ए या इसके समकक्ष एग्जीक्यूटिव ग्रेड के पद पर काम करने का 26 साल का अनुभव भी जरूरी है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 45 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पांच साल या प्रोजेक्ट पूरा होने तक के लिए होगी। इसमें से जो भी पहले पूरा हो जाए। कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया भी जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।

मैनेजिंग डायरेक्टर की सैलरी- मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को को 1,80,000 से 3,40,000 रुपये सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

यूपी मेट्रो की ओर से निकाली गई मैनेजिंग डायरेक्टर पद की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके सभी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र कंपनी सचिव, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, प्रशासनिक कार्यालय, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ – 226010 के कार्यालय में 15 जून 2021 की शाम 17.00 बजे तक जमा करना होगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आखिरी तारीख बीतने के बाद या फिर अपूर्ण प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh