फ़िरोज़ाबाद में राम जी की सेना के गिलहरी नगर विधायक मनीष असीजा की दिन रात मेहनत का प्रयास लाया रंग मेडिकल काॅलेज के आक्सीजन जनरेशन प्लांट का सफल हुआ प्रथम ट्रायल उप्र का सबसे बडा वर्तमान में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता का यह प्लांट जिले में बडी उपलब्धि

फिरोजाबाद-मेडिकल काॅलेज के शौ शैया अस्पताल पर आक्सीजन प्लांट का नगर विधायक मनीष असीजा की मौजूदगी में ट्रायल किया गया। जिसको लेकर कम्पनी के इंजीनियर रजनेश मिश्रा ने बताया कि अभी ट्रायल कर रहे हैं जल्द ही विधिवत सप्लाई देंगे। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि आक्सीजन जनरेशन प्लांट कोरोना महामारी के दूसरे दौर में इसकी बहुत अधिक उपयोगिता और आवश्यकता की जरूरत पड गयी थी पूरे देश में प्रदेश में आक्सीजन के उत्पादन, ट्रांसपोटेशन और वितरण में अचानक से बडा अवरोध आया, इसको हदय भाव से बता रहा हूं कि क्योंकि इस लडाई में रामजी के सेना की गिलहरी हूँ। माननीय मोदी जी और योगी जी ने आक्सीजन की क्राइसिस को समझ कर निपटा उसका अनुभव तो है ही। उप्र का सबसे बडा वर्तमान में एक हजार लीटर प्रति मिनट की क्षमता का इरोक्स कम्पनी का जनरेशन प्लांट है ये 12 तारीख की रात को उतरा था आज आठवें दिन इसे हमने चालू कर दिया, कम्पनी के लोग कह रहे थे कि 21 दिन का कांट्रेक्ट था इतनी जल्दी कहीं काम नहीं किया है कोरोना महामारी में इसको पूर्ण कराने में बच्चे,जिला प्रशासन, डीएम साहब,मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल, सीएमएस सबका बहुत योगदान है पर बुधवार को रजनीश मिश्रा, गुलजार, सोम झा, संदीप, राकेश, जैन साहब आदि को योगदान देना चाहता हूँ इन्होंने टीम बनायी, सबने अपने अपने काम जिम्मेदारी से किये। सबकी मेहनत से ये आक्सीजन प्लांट चालू हुआ है आने वाले फिरोजाबाद के चिकित्सा क्षेत्र के अंतर्गत यह एक ऐसी उपलब्धि है जिससे हम लोग आक्सीजन के लिये स्वावलंबी हो गये है सौ बेड का, दो सौ बेड का व बच्चों का वार्ड भी तैयार कराया जा रहा है, तीसरी लहर के लिये फिरोजाबाद पूरी तरह से तैयार है। इससे आसपास के क्षेत्रों को भी बहुत लाभ होने वाला है वहीं इंजीनियर रजनेश मिश्रा ने बताया कि इतने बडे प्लांट इतने कम समय में नहीं चालू हुये हैं। बाकी कुछ और कार्य होने है फिलहाल काफी राहत महसूस हो रहा है अभी तो सक्सेज हुआ है ट्रायल


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh