शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एटा चैराहा से एक 20 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की बाइक, तमंचा और लूटे गये रुपयों में से एक हजार रुपये और आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत थाना पुलिस ने एटा चैराहा सर्विस रोड से 20 हजार रूपये के ईनामी बदमाश राहुल नट पुत्र राजू नट निवासी गोपीनाथ अड्डा थाना कोतवाली मैनपुरी को चोरी की मोटर साईकिल व एक तमंचा और दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक आधार कार्ड और एक हजार रूपये थाना टूण्डला के मुकदमा से सम्बन्धित कार्ड बरामद हुए। पकड़े गये युवक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर तीन अप्रैल की रात्रि में रणवीर सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी आसबल मन्दिर संगम विहार दिल्ली को अर्टिका गाडी में बेठाकर 6000 रूपये कैश, चैन, अंगूठी व मोबाईल लूट लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम 21 अप्रैल को घोषित किया था।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh