शिकोहाबाद। नगर के मोहल्ल मोहम्मद माह मे उस समय हड़कंप मच गया। जव दो पच्छो के मामूली विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी। गोली की आवाज से मोहल्ले मे अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। गोली लगे युवक को पुलिस जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आई जहाँ डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक को जिला मेडीकल कालेज पीएम को भेजा है ।
मोहल्ला वासियों के अनुसार अंशु पुत्र ओमप्रकाश उर्म 25 वर्ष निवासी मोहम्मद माह से पडोस मे ही रहने बाले राजेश उर्फ मालू पुत्र स्व. रामबाबू मे बच्चो को लेकर कोई विवाद हो गया था। बिवाद इतना भड़ गया जिसमे एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक अंशु को गले मे गोली मार दी। गोली लगते ही अंशू जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज से मोहल्ले मे हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस घायल को गाडी से जिला सयुक्त चिकित्सालय लायी। जहां डाक्टरो ने युवक को देखकर मृत घोषित कर दिया। अंशू के मृत होने की सूचना से घर मे महिलाओ का करुणक्रंद होने लगा। कुछ महिलाये हाॅस्पीटल मे बुरी तरह रो रही थी। उनका रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने औपचारिकतायें पूरी कर मृत को पोस्टमार्टम के लिये जिला मेडीकल कालेज भेजा है। इस बारे मे एसपी ग्रामीण अखिलेश नरायण का कहना है कि शाम के समय बच्चों के विवाद मे अंशुल यादव और राजेश यादव उर्फ मालू मे झगडा हुआ था। जिसमे राजेश उर्फ मालू ने गोली चला दी। जो अंशू को लगी है। मामले की पूरी गहनता के साथ जाँच की जा रही है। कुछ परिवार के लोगों को हिरासत मे लेकर पूंछ ताँछ की जा रही है। आरोपियों के यहाँ दविश भी दी जा रही है।