फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में मेयर नूतन राठौर एवं नगरायुक्त के नेतृत्व में वृहद सैनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को नगर के प्रमुख मार्गों के अलावा सरकारी कार्यालयों में सैनेटाइज का कार्य किया गया। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया।
गुरूवार को नगर निगम की टीम ने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों, लाइनपार के अलावा प्रमुख मार्गों पर दुकानों के शटर, खंभो व गली-मौहल्लों में पहुंचकर सेनेटाइज किया। सैनेटाईजेशन अभियान में एक डबल ब्लोअर मिस्टिग मशीन, तीन टैंकर, एक माजदा सैनेटाईजेशन टैंकर मशीन, 10 मैनुअल मशीन, 10 पैट्रोल चालित एवं 10 बैटरी चालित मशीनों की सहायता से वृहद स्तर पर सघन सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। वहीं नगर निगम की टीम जिला कारागार, दबरई मुख्यालय, जिला कोर्ट, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, निरीक्षण भवन पर पहुंची। जहां एक-एक कर सेनेटाइज किया गया। इस दौरान टीम ने लोगों को कोविड-19 के बचाव के बारे में दो गज की दूरी मास्क है जरूरी को लेकर जागरूक किया। साथ ही बार-बार हाथ धोने, भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी। अभियान में दलवीर सिंह जौनल सैनेटरी ऑफीसर, अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के अलावा पूरी टीम मौजूद रही।