फिरोजाबाद। दो दिनो से हो रही बरसता के कारण महादेव नगर एवं आसपास के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर नगर आयुक्त विजय कुमार ने मौके के पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के समाधान किये जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
सुहागनगरी में दो दिनो से रूक-रूक कर हो रही बरसात के कारण रानी नगर, महादेव नगर आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पपन्न हो गई थी। क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का समाधान कराने के लिये नगर आयुक्त विजय कुमार ने गुरूवार को नगर निगम एवं जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि महादेव नगर की पुलिया सकरी एवं चैक होने के कारण समुचित जलनिकासी नही हो रही थी। इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद निर्माण विभाग के अभियंताओं से समस्या का समाधान किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कई बार निर्देशित किये जाने के बाद भी समस्या का स्थाई समाधान ना किये जाने पर अप्रसन्नता जाहिर की। साथ 30 जून तक उक्त पुलिया की समस्या का निस्तारण कराये जाने के संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। इस दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता, निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, यातायात प्रभारी, अधिशासी अभियंता निर्माण सहायक अभियंता ओमवीर सिंह, अमित कुमार अवर अभियंता, स्वास्थ्य विभाग के जोनल सैनेटरंी आफीसर दलवीर सिहं, प्रकाश सिंह, जितेन्द्र कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। वही नगर निगम पार्षद विजय शर्मा द्वारा बरसात के दौरान वार्ड में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिये सेंट्रल चैराहे से लेकर बर्फ खाने तिराहे तक नाली की सफाई कराई गई। साथ ही क्षेत्रीय दुकानदारों से नालों के ऊपर बने फड़ की जगह खुलने बाले लोहे के फड लगाये जाने के लिये कहां है। जिससे सफाई कर्मचारियों को नाला सफाई करते समय कोई परेशानी ना हो।


About Author

Join us Our Social Media