फिरोजाबाद। कोविड निगरानी समिति की एक बैठक ग्राम पंचायत बिलहना और मोढ़ा में आयोजित की गई। बैठक में नव निर्वाचित प्रधान निरोत्तम सिंह एवं रामनिवास यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कोरोना की दूसरी लहर के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सभी लोगों को दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी एवं हाथों को बार-बार साबुन से धोने के नियमों का पालन करना होगा। बैठक में आशा, आंगनवाड़ी और समिति के अन्य सदस्यों के माध्यम से प्रवासियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए ग्राम पंचायत को सेक्टर में बांट कर आशाओं को जिम्मेदारी दी गयी। वहीं संदिग्ध मरीजों को एएनम के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराने की रणनिति पर भी चर्चा की गई। बैठक में सचिव हरेन्द्र पाल सिंह बघेल, ऊषा शर्मा, छविराम वर्मा, शैलेंद्र शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, संदीप ओझा, मंजू कठेरिया, सुधा पचैरी, सुमन शर्मा, सपना, पूजा, रविन्द्र कुमार और सेक्टर मजिस्ट्रेट नरेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।