फिरोजाबाद। सामाजिक संगठनों द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकिट वितरण किये जा रहे है। जिससे कोई भी गरीब एवं जरूरतमंद भूखा नहीं रह सके।
इसी क्रम में गुरूवार को भारतीय सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में लागतार जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, रामलीला चैराहा, ओबरब्रिज के नीचे आदि स्थानों पर गरीब, साधु संत और जरूरतमंद लोगों भोजन के पैकिट एवं फल वितरित किये गये। साथ कोविड के प्रति लोगों को जागरूक करते उनके हाथांे को भी सैनेटाइज कराया गया। इस दौरान अजय अग्रवाल, देव राज राठौर, अंकित पालीवाल, राजेश जैन हरी किशन प्रजापति, प्रशांत माहेश्वरी, गौरव, बबलू राठौर, पिंकू राठौर, दीपेश राठौर, हरिशंकर प्रजापति आदि मौजूद रहे। वहीं टूंडला की एमपी रोड नई बस्ती में रोटी बैंक राहत सेवा रसोई गरीबों के लिए क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले निरंतर चलाकर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। गुरूवार को संस्था की ओर से 85 पैकट भोजन नगर के रेलवे स्टेशन के समीप काली मंदिर, साई मंदिर, बिहारी विलास के पास शनि मंदिर पर साधुओं को और सुभाष चैरहा से मोहम्मदाबाद मंदिर तक घूमने वाले निराश्रित, गरीब लोगों को बीएस बेदी और उनके सदस्यों ने भोजन वितरण किया। बेदी ने कहा की समाजसेवियों के भर पूर सहयोग से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। संस्था का एक ही उद्देश्य है नगर में कोई भी गरीब भूखा ना सोए। सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक, राजू उपाध्याय, डॉ. अमित कुमार समाज सेवी, दिलीप गौड़, अनंत कुमार आग्रवाल, विपिन, बंटी, सुरेश श्रोतीय, तेजिंदर कौर और गुरुलीन कौर आदि का सहयोग रहा।


About Author

Join us Our Social Media