फिरोजाबाद। वरिष्ठ नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज का निरीक्षण किया गया। वही ग्राम पंचायतों में पहुंच निगरानी समिति के सदस्यों से बात कर हकीकत जानी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क व्यवस्थाओं को देखा। जहां दो कर्मचारी थर्मल स्कैनिंग तथा सैनिटाइजेशन का कार्य ठीक प्रकार से कर रहे थे। इसके उपरांत कोविड-19 के टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी को निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ कपिल यादव ने बताया कि अभी तक 45 वर्ष से अधिक के 27 तथा 18 से 44 वर्ष के 47 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके उपरांत मरीजों के वेटिंग एरिया तथा अवलोकन कक्ष के निरीक्षण में लोगों से पूछताछ व्यवस्थाओं को ठीक बताया गया। चिकित्सा अधीक्षक सिरसागंज ने बताया कि संस्थान में नॉन कोविड सेवाऐं तथा इमरजेंसी फ्लू एवं फीवर क्लीनिक, क्षय रोगियों की जांच व उपचार, स्त्री एवं प्रसूति रोग संबंधित सेवाएं, परिवार कल्याण संबंधित सेवाएं, गर्भवती तथा इमरजेंसी जांचे इत्यादि सेवाएं विधिवत दी जा रही हैं। इसके उपरांत नोडल अधिकारी कोविड-19 की एंटीजन तथा आरटीपीसीआर की जांचों की व्यवस्थाओं को देखा। जो नियमानुसार ठीक प्रकार से की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में तीन तथा महिला वार्ड में पांच प्रसवोरांत मरीज भर्ती पाए गए। निरीक्षण में पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर, नियमित रूप से कराया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड तथा नाॅन कोविड सेवाऐं ठीक पाई गई तथा नोडल अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षक को इसी मनोयोग से निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, एसडीएम नवनीत गोयल, सर्किल ऑफिसर सिरसागंज व चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज कपिल यादव उपस्थित रहे। निरोक्षणोपरांत वरिष्ठ नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा ग्राम पंचायत कौरारा खुर्द विकास खण्ड मदनपुर के स्थलीय भ्रमण में निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा किये गये सर्वे की जानकारी आशा से की गई,। आशा द्वारा बताया गया कि कुल 38 व्यक्तियों में सम्भावित संक्रमण के लक्षण मिले। उनकी जाॅच करायी। जिसमें 10 व्यक्ति संक्रमित पाये गये। क्रमशः अर्चना, मंजू, सपना, नीरज, प्रिंस, अभयप्रताप, अवनेश तत्काल होम आइसोलेट कर मेडिकल किट उपलब्ध कराई गयी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh