पुलिसकर्मी चाहे जितनी कोशिश कर में बदमाश अपनी हरकतों से बाज़ ही नहीं आते। इसी तरह गोवंशीय पशुओं को ले जाते वक्त उनका वीडियो बना रहे गोरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों पर पशु विक्रेताओं ने हमला कर दिया। ख़बरों की माने, तो पहले जमकर पिटाई की, इसके बाद मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की नीयत से फायर भी किया गया, लेकिन उसने किसी तरह अपना बचाव कर लिया। इस पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने वह मैनाठेर थाने गए, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

मोबाइल छीनकर तोड़ दिया
पीड़ित ने इस मामले को लेकर फिर मैनाठेर थाने में तहरीर दी है। बता दें, कटघर थाना क्षेत्र के पीतल बस्ती नंद कालोनी निवासी ठाकुर मनोज कुमार सिंह भारतीय गोरक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि बीते 13 मई की रात मैनाठेर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे वह कार से लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में फरीदपुर गांव के पास कुछ लोग प्रतिबंधित पशु ले जा रहे थे। शक होने पर उन्होंने गाड़ी रोककर पशुओं के संबंध में पूछताछ की, लेकिन उन्हें कोई ख़ास जवाब नहीं मिला। इसी दौरान वीडियो बनाने पर वह लोग भड़क गए और मारपीट करने लगे। बीच सड़क मारपीट करने के साथ ही उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।

मुकदमा दर्ज करने की मांग
बता दें, एक तस्कर ने जान से मारने की नीयत से फायर भी कर दिया, लेकिन वह मिस हो गया। इस बीच वहां से गुज़र रहे युवकों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया। ख़बरों के अनुसार, घटनास्थल से मैनाठेर पुलिस को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में थाने जाकर घटना से संबंधित तहरीर भी गई, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले के संगठन के पदाधिकारियों ने बिलारी CO से मुलाकात करने के बाद बुधवार को दोबारा से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मैनाठेर थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि आरोप की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh