नोएडा। कहावत है कि 14 साल बाद तो घूरे के दिन भी फिर जाते हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) की एक सड़क बनने में पूरे 56 साल लग गए। सड़क (Road) के इंतजार में दो पीढ़ियों की उम्र ढलान पर आ गई.।लेकिन, आज इलाके में रहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। क्षेत्रीय विधायक (MLA) की कोशिशों के चलते क्या बच्चे और क्या बड़े सभी का सपना साकार हो रहा है। सड़क निर्माण का पैसा भी आ गया है और काम शुरू होने से पहले पूजा-पाठ भी हो गई है. अब अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर के तमाम गांव के वाहन इस सड़क पर फर्राटा भर सकेंगे।

यह रास्ता चौरोली गांव को जेवर से जोड़ता है। इसी रास्ते से होकर अलीगढ़ के कई गांव भी जेवर से जुड़ते हैं, लेकिन रास्ता बेहद खराब है. विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे जन्म से एक साल पहले इस रास्ते पर सिर्फ मिट्टी डाली गई थी। उस वक्त इस मिट्टी की लागत 1800 रुपये आई थी।

हाल फिलहाल इस रास्ते पर ईंट का खड़ंजा बिछाकर काम चलाया जा रहा था, लेकिन आज इस रास्ते पर पक्की सड़क बनने जा रही है। सड़क की लागत 2 करोड़ 97 लाख रुपये है. उम्मीद है कि 3 महीने में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. यह सड़क कुल 5 किमी लम्बी होगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh