फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा कोरोना जागरूकता श्रृंखला में कोरोना जागरूकता पर ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिला विज्ञान क्लब, कार्यालय से जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला में जनपद के चिकित्सकों के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जागरूकता ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ निमित गुप्ता, सिरसागंज के डॉ गुरुदत्त सिंह, डॉ अमित गर्ग एवं डॉ नीरज गुप्ता के साथ सभी का स्वागत डॉ सुखेन्द्र यादव एवं अटेवा महामंत्री डॉ सहदेव सिंह चौहान द्वारा किया गया।
डॉ निमित गुप्ता ने सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए एंटीबाडीज के परीक्षण के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि अनावश्यक रूप से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, अपने विचारों को सकारात्मक रखें। अधिक प्रोटीन युक्त भोजन, व्यायाम एवं स्वच्छता का पालन करें। उन्होंने विद्यार्थियों कु शिखा यादव, ईशु यादव, सौम्या सविता, पावनी जैन, रागिनी शर्मा के साथ श्रीमती नीलोफर, आशीष देव, राहुल जैन आदि की शंकाओं का समाधान भी किया।
डॉ गुरुदत्त सिंह, डॉ अमित गर्ग एवं डॉ नीरज गुप्ता ने कोविड-19 से बचाव, बच्चों के लिए आने वाली तीसरी लहर से बचाव, कोविड के लक्षणों एवं प्रभाव, ऑक्सीजन लेवल की जाँच एवं सावधानियाँ, मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ सामाजिक दूरी के पालन आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी चिकित्सकों एवं प्रतिभागियों का आभार देव शरण आर्य द्वारा किया गया। उन्होंने वैक्सीन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कॉन्फ्रेंस का तकनीकी संचालन अर्चित जैन ने किया। कॉन्फ्रेंस में एस एस पांडे, आलोक यादव, धर्मवीर सिंह यादव, डॉ सुभांशु मिश्रा,कौशल सिंह , सिद्धार्थ तिवारी, उमा गुप्ता, बीटू बघेल, हार्थिक कुमार, शिवानी यादव, उमा, कनक सिंह, लव कुश, प्रीती यादव, वंशिका चतुर्वेदी, रिषभ कुमार, गोविंद प्रताप, शिवांगी चौहान, समीक्षा यादव, शबाना, सपना,आसिब, प्रिया शर्मा, मोहित जैन, दृष्टि, वंशिका चतुर्वेदी अनूप सारस्वत लौकी फारूकी,मोरध्वज राजपूत आदि उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


About Author

Join us Our Social Media