भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग होने वाले इंजेक्शन की आपूर्ति केंद्र की ओर से इस राज्य को शीघ्र होने की संभावना है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने इस संबंध में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से दूरभाष पर चर्चा की। चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार शीघ्र ही संबंधित इंजेक्शन की आपूर्ति मध्यप्रदेश को करेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग होने वाले इंजेक्शन विदेश से आयात कर रही है।
मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के भयानक प्रकोप के बाद अब सैकड़ों मरीज ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे हैं। इनका राज्य की विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संबंधित मरीजों को इसके इलाज में उपयोग होने वाले इंजेक्शन और अन्य दवाएं आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अब तक कम से कम छह सौ मरीज सामने आ चुके हैं।