मुख्तार बांदा समय समय पर किसी न किसी चीज़ की मांग करता रहता है। मंडल कारागार में बंद पूर्वांचल के माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को कूलर और मच्छरदानी की सुविधा भी मिली है। उसने न्यायालय से बीमार होने का हवाला देते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसके अलावा अब उसने फिजियोथेरेपिस्ट देने की भी गुहार लगाई है।
ऐसे मिली मुख्तार को सुविधाएं
पंजाब की रूपनगर जेल से 7 अप्रैल को गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल स्थानांतरित किया गया था। इसमें न्यायालय ने यहां के जेल प्रशासन को मेडिकल सुविधाएं और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। बता दें, मऊ न्यायालय में पेशी के दौरान माफिया ने खुद को हृदय और कमर दर्द का मरीज बताया था। इस दौरान मुख्तार के लिए बेड और कूलर आदि की मांग भी की गई थी, जो पूरी भी हुई। न्यायालय ने अफसरों को जेल मैनुअल की गाइडलाइन पेश करने को कहा था। न्यायालय के आदेश पर जेल प्रशासन ने माफिया को हार्ड बिस्तर के रूप में ओटा पत्थर की शैया, मच्छरदानी और कूलर भी उपलब्ध कराया है। मऊ सीजेएम न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी हुई थी। इस दौरान बुधवार को असलहा प्रकरण को लेकर मऊ सीजेएम न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से उसकी पेशी भी हुई। जेल अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मच्छरदानी और कूलर मेडिकल सुविधाओं के चलते उपलब्ध कराया गया है। इसमें जेल मैनुअल का भी ख्याल रखा गया है।