फिरोजाबाद। आंकड़ों पर जाने की सचेत रहने की जरूरत है। लोग संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ गिरते ही राहत की सांस लेने लगे है। लेकिन अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है। आंकड़ा जरूर कम होता दिख रहा है लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता देखा जा रहा है। इसलिये सावधानी बरते सुरक्षित रहे।
जनपद में दो तीन दिन के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के ग्राफ में बुधवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली। बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 76 पर जरूर पहुंचा। लेकिन गनीमत यह रही कि 102 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8380, ठीक हुये मरीज 7607 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 117 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 656 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 614436, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 610258 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 634 है। साथ ही अभी 4178 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 519 है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh