फिरोजाबाद। कोरोना काल में आॅक्सीजन की किल्लत को लेकर कई मरीजों को दम तोड़ते देखा गया था। वहीं जनपद में नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से प्रदेश सरकार ने उप्र का सबसे बड़ा बहुप्रतीक्षित एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चालू कराया गया। जिसका बुधवार को ट्राॅयल कर चालू किया गया।
जनपद में कोरोना काल में आॅक्सीजन की कमी के चलते कई ने अपनी जिंदगी की जंग हार कर दम तोड़ा था। आॅक्सीजन की किल्लत को देखते हुये नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा प्रदेश सरकार से आॅक्सीजन प्लांट को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए। जिससे आॅक्सीजन की किल्लत को दूर किया जा सके। प्रदेश सरकार से जनपद के मेडीकल काॅलेज में उप्र का सबसे बड़ा बहुप्रतीक्षित एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने को लेकर हरी झंडी मिल गई। इसके बाद प्लांट के कार्य में तेजी लाने को लेकर नगर विधायक लगातार प्रयास करते देखे गये। प्लांट लगाने को लेकर टीमें भी मोर्चा संभाले नजर आई। कई दिन के बाद कार्य बुधवार को आखिर पूर्ण हो ही गया। बुधवार को कार्य पूर्ण होते ही ट्रायल का कार्य कर चालू किया गया। बताया जाता है कि अब रोगियों को इससे तीन दिन में आॅक्सीजन मिलना शुरू हो जाएगी। मनीष असीजा ने कहा कि अब जनपद में आॅक्सीजन की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस प्लांट के लगने से आस-पास के जनपदों को भी काफी फायदा पहुंचेगा। वहीं लोगों ने भी विधायक के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान प्राचार्य डा. संगीता अनेजा, प्रभारी सीएमएस डा. आलोक गुप्ता, चिकित्सको की टीम के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh