बिग ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद की महापौर एवं उनके पिता और भाइयों ने अपने ही पारिवारिक सदस्य को बुरी तरह पीटा
मामला है जिला फिरोजाबाद की महापौर के पिता और उनके भतीजे के मध्य

अभी बीते दिन एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया जिसमें मंगल सिंह राठौर ने और उनके पुत्रो ने एक व्यक्ति को पीटा मगर वह खबर अधूरी थी आइए एक नजर डालते हैं कि क्या है पूरी खबर

अरविंद राठौर पीड़ित को महापौर नूतन राठौर के पिता मंगल सिंह राठौर
एवं महापौर के दोनों भाइयों ने अरविंद राठौर को अकेला समझा और बुरी तरह पिटाई लगा दी
जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला पिटने वाला व्यक्ति कोई और नहीं मंगल सिंह राठौर के भतीजे हैं जब अरविंद राठौर से बात की तो उन्होंने बताया कि मंगल सिंह राठौर का कहना है कि हमसे सदैव दवकर रहे और जब कोई भी कार्य करें तो हमें ही प्राथमिकता दें
अरविंद राठौड़ ने बताया कि मंगल सिंह राठौर और उनके पुत्रों ने मेरे साथ बहुत जोर की मारपीट की एवं उन्होंने अपने पद का गलत फायदा उठाते हुए मुझे प्रताड़ना देने शुरू कर दें

एवं मध्य रात्रि उन्होंने प्रशासन ने लोगों को बुलाया और अपने ऑफिस में बैठा कर प्रशासनिक लोगों से कहा कि इस झगड़े में हमारी कोई गलती नहीं आनी चाहिए एवं प्रशासनिक लोगों ने भी ठीक उसी प्रकार कार्य किया और अरविंद एवं उनकी पत्नी को थाने में उठा ले गए जो दक्षिण थाने में अरविंद राठौर और उसकी पत्नी दोनों को थाने में बंद करके रखा एवं अरविंद राठौर पर धारा 151 लगाने की धमकी दी साथ ही पीड़ित की पत्नी ने बताया कि हम जब भी कोई f.i.r. एवं कानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं तो इनकी दबंगई के कारण हमारा कोई कार्य नहीं होता एवं प्रशासनिक लोग हमेशा प्रबल का साथ देते हैं
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि यह लडाई कोई पहली लडाई नही हैं मगर हम जब भी कोई आवाज उठाते हैं तो इनके पद एवं पैसो के कारण हमारी आवाज को भी दबा दिया जाता है ठीक ऐसा ही कार्य थाने में देखने को मिला जब अरविंद राठौर एवं उनकी पत्नी थाने में बंद किया और 24 घंटे बात पति को पैसे लेकर छोड़ा एवं अरविंद एवं से कहा कि तुम मंगल सिंह राठौर को लेकर कोई भी कंपनी कोई भी शिकायत एवं तहरीर नहीं दोगे यह एवं तुम कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करोगे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh