एमएलसी डा. दिलीप यादव ने विद्युत कार्यालय पर दिया ज्ञापन

नई आबादी दीदामई के मौहल्ला हसमत नगर में क्षेत्रीय लोगों को विद्युत व्यवस्थायें नहीं प्राप्त

विद्युत पोल पर एक नग 16 केवीए परिवर्तक (डीपी) उनकी विकास निधि से स्थापित कराने का आग्रह

फिरोजाबाद-एमएलसी डा. दिलीप यादव का एक प्रतिनिधिमंडल लेबर काॅलोनी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचा जहां पर नई आबादी दीदामई के मौहल्ला हसमत नगर में क्षेत्रीय लोगों को विद्युत व्यवस्थायें प्राप्त न होने को लेकर ज्ञापन देकर अवगत कराया। इस दौरान उक्त क्षेत्र स्थित सुपर फाइन ग्लास रोड से नगला गूलरिया रोड पर लगी टीटीएसपी के पास लगे विद्युत पोल पर एक नग 16 केवीए परिवर्तक (डीपी) उनकी विकास निधि से स्थापित कराने का आग्रह किया ताकि क्षेत्रीय जनमानस को पेयजल एवं विद्युत प्राप्त हो ज्ञापन में उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र फिरोजाबाद के अंतर्गत वर्ष 20-11-2012 में नई आबादी दीदामई के मौहल्ला हसमत नगर में तत्कालीन विधायक द्वारा टीटीएसपी पेयजल योजनाओं को स्थापना पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कराया गया था। जिसमें विद्युत संयोजन हेतु धनराशि संलग्न पत्रानुसार उप्र जल निगम फिरोजाबाद द्वारा विद्युत विभाग फिरोजाबाद को उपलब्ध करायी गयी थी लेकिन लम्बी दूरी होने के कारण उक्त योजनायें नियमित रूप से नहीं चल पा रही हैं। जिसकी वजह से उक्त पेयजल योजनायें एवं क्षेत्रीय लोगों को विद्युत व्यवस्था प्राप्त नहीं हो रही हैं। ऐसी स्थिति में उक्त पेयजल योजनाओं एवं क्षेत्रीय लोगों को विद्युत व्यवस्था प्राप्त नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में उक्त पेयजल योजनाओं तीन नग के मध्य एक 16केवीए परिवर्तक डीपी विद्युत पोल पर स्थापित किया जाना अपेक्षित है


About Author

Join us Our Social Media