फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर के टूटी पुलिया क्षेत्र में दो पक्षो में बच्चों लेकर मारपीट पत्थरबाजी हुई,मासूम समेत दो लोग हुई लहू लुहान,मौके पर पहुची पुलिस ने हालातो पर पाया काबू
थाना रसूलपुर के टूटी पुलिया क्षेत्र में उस बक्त पत्थरबाजी मारपीट हो गयी ,जब पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी के साथ मारपीट कर दी ,घटना का विरोध करने पर पड़ोसी ने विजय पर के घर पर पत्थरबाजी कर मारपीट कर दी ,जिसमे 12 बर्षीय आर्यन ओर विजय के गम्भीर चोटें आई है ,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने हालातो पर काबू पाया और घायलो को मेडिकल के लिये भेज दिया है ,पीड़ित पक्ष का आरोपी है महेश बिना बजह के बच्चे पिट रहा था ,विरोध करने मारपीट कर दी
About Author
Post Views: 335