फ़िरोज़ाबाद में ज्वैलर्स की दुकान पर तीन युवकों ने की फायरिंग, शटर में हुये छेद
सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद फायरिंग करने वालों की तस्वीर

शिकोहावाद। नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। उन्हें ना तो पुलिस का खौफ है ना ही किसी चलते फिरते राहगीरों का। ऐसा ही मामला बीती रात मंगलवार को कटरा बाजार में देखने को मिला जहाॅ तीन युवकों ने एक ज्वैलर्स की दुकान के शटर में फायरिंग की। जिससे शटर में छेद हो गये। यदि दिन होता तो बडी घटना हो सकती थी। पीडित ने पुलिस को तहरीर दी है।कटरा बाजार में निक्की ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर वह अपने परिवार के साथ रहते है। दुकान मालिक आदित्य वर्मा पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि रात्रि के 12 बजे के करीब वह अपनी कार से इटावा से लौटे थे। वह अपनी कार को घर के बाहर खडी करने के बाद अपने मकान के अन्दर चले गये। उन्होने बताया कि कुछ ही देर में एक बाइक पर तीन युवक आते और शटर में 7-8 फायर किये। जिससे शटर में छेद हो गए। वहीं आस पास रह रहे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। युवक कुछ ही देर में वहां से फरार हो गए। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। जिसकी पीड़ित ने थाना में युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए। जिसमें तीन युवक फायरिंग करने के बाद एटा तिराहे की तरफ फरार होते दिखाई दे रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh