शिकोहाबाद बुधवार को झमाझम बरसात से शहर पानी-पानी होता नजर आया। मौसम ठंडा होने के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आई। वहीं सड़कों पर हुए जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ाई।मंगलवार से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। बुधवार सुबह के समय बारिश का सिलसिला जारी रहा। सुबह एक घंटे तक पड़ी मूसलाधार बरसात ने लोगों को चेहरों पर रौनक बिखेरी दी। इस दौरान लोगों ने बरसात का जमकर लुत्फ उठाया। बच्चे भी बरसात में नहाने को छतों की ओर दौड़ पड़े। वहीं झमाझम बरसात ने नगर पालिका की जलभराव से निपटने की योजना की पोल खोल दी। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्ग और गलियां पानी से लबालब नजर आए। शहर के पक्का तालाव ,शंकरपुरी, पंजावी कालोनी, हाइवे रोड के सर्विस रोड समेत कई इलाकों में जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh