प्रेस नोट थाना पचोखरा दिनांक 19-05-2021 जनपद फिरोजाबाद ।👇👇
एसटीएस टीम व थाना पचोखरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मनोरजंन बैंक वाले नकली नोटों को देकर असली नोटों की ठगी करने वाले बैंक के सरगना सहित 04 लोगों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से भारी मात्रा में नकली मनोरंजन बैंक वाले नोट व असली नोट बरामद ।
👉 गैंग का सरगना मुकेश उर्फ जैनी विगत 10 वर्षों से कर रहा है नकली नोटों से ठगी का कार्य ।
👉 गैंग के सरगना मुकेश द्वारा राकेश निवासी जेवर से सीखा था नकली नोटों से ठगी करने का कार्य ।
👉 भोले-भाले लोगों को लालच देकर, जाल में फँसाकर देते हैं ठगी की वारदात को अंजाम ।
👉 इससे पूर्व भी कई बार घटनाओं को दे चुका है अंजाम ।
👇👇👇👇
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को जनपद में आमजन के साथ असली नोटों के बदले नकली नोट अधिक मात्रा में देकर ठगी करने वाले गैंग के बारे में सूचना मिली जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में एसटीएस टीम व थाना पचोखरा पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में दिनांक 18-05-2021 को एसटीएस टीम व थाना पचोखरा पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वार सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 83 के 5936 हीरो एचएफ डीलक्स पर सवार 04 व्यक्ति टूण्डला एटा रोड़ से असन रोड पर ठगी करने की फिराक में खडे हैं जिनके पास भारी मात्रा में मनोरंजन बैंक वाले नकली नोट की गड्डियाँ व नगली नोट की गड़्डियों के ऊपर धोखा देने हेतु असली नोट लगे हैं । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 04 लोगों को कुल 12,35,790 रूपये (मनोरंजन बैंक ) के नकली नोट व नकली नोटों के उपर लगे 1730 असली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पचोखरा पर मु0अ0सं0 79/21 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछने पर बताया कि हम सभी लोग सीधे साधे लोगों को यह बताकर कि एक लाख रूपये के असली नोटों के बदले 04 लाख रूपये से नकली नोट देंगे जो हुबाहु असली दिखाई देते हैं और हम लोग आगरा व आसपास से बच्चों के मनोजरंजन के नकली नोट खरीदकर उनके उपर दो-चार नोट असली धोखा देने के उद्देश्य से लगाकर लोगों को पुलिस का भय दिखाकर सील पैक कर देते हैं और उनके असली नोट लेकर ठगी करते हैं और बताया कि आज हम लोगों ने करीब 03 लाख रूपये के असली नोटों के बदले ये करीब 12,35,790 रूपये देकर ठगी करने वाले थे कि हमको पुलिस ने पकड़ लिया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-मुकेश उर्फ जैनी पुत्र नत्थीलाल निवासी भक्तिगढी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद।
2-पप्पू पुत्र मुन्नालाल निवासी शक्ति नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3-आजाद पुत्र टेकचन्द्र निवासी भक्ति गढी रोड परशुराम नगर थाना टूणडला जनपद फिरोजाबाद ।
4-विकास पुत्र रोहतास सिंह निवासी परशुराम नगर लाइनपार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1-नकली नोट मनोरजंन बैंक – 12,35,790 रूपये ।
2-असली नोट – 1730 रूपये ।
3- मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 83 के 5936 हीरो एचएफ डीलक्स – 01 अदद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 श्री हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह प्रभारी एसटीएस जनपद फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री विजय गोस्वामी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
4-का0 1004 हेमन्त कुमार, 5-का0 787 नीतेन्द्र कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
एसटीएस टीमः- 1-है0का0 291 दिनेश गौतम, 2-का0 1384 प्रवीन कुमार, 3-का0 836 लवप्रकाश ।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh