फिरोजाबाद। कोरोना की बेकाबू होती चाल एकदम कम होती दिख रही है। लेकिन लोगों को आंकड़ों पर नहीं सचेत रहने की आवश्यकता है। संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी तो बनती दिख रही वहीं मौत का आंकड़ा डराने लगा है। इसलिये लोगों को मास्क और दो गज की दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा।
मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 40 पर जरूर पहुंचा। लेकिन गनीमत यह रही कि 105 को डिस्चार्ज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। वहीं पांच की मौत ने झकझोर कर रख डराने का काम किया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8304, ठीक हुये मरीज 7505 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 117 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 682 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 605389, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 599840 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 661 है। साथ ही अभी 5549 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 542 है।