फिरोजाबाद। उप्र व्यापार मंडल द्वारा मंगलवार को दबरई स्थित सर्किट हाउस पर नोडल अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें व्यापारियों की मुख्य तीन समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया।
प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता ने ज्ञापन में कहा कि जनपद में इस लाॅकडाउन में बाजार न खुलने का व्यापारियो पर बहुत प्रतिकूल असर हुआ है। जिला प्रशासन ने बिना किसी सर्वे के अपनी जो गाइड लाइन लागू की उससे व्यापार का संतुलन बिगड़ने के साथ सही ढंग से परिपालन भी नहीं हो पा रहा है। बिंदुओ पर प्रकाश डालते बताया कि जनपद मुख्यालय में चार अन्य तहसील स्तर के नगर है। जिनमे बाजार एवं व्यापार अलग-अलग प्रकार के है। अतः लाॅकडाउन के समय अलग-अलग निर्धारित करते समय व्यापार मण्डल से परामर्श कर निर्धारित किये जाने चाहिए। आवश्यक वस्तुओं के व्यापार को भी नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इस नियम के दुरुपयोग से हर जगह अनावश्यक आवागम बना रहता है। बाजारो में स्थित कपड़ा, रेडीमेड, लोहा, बर्तन, जनरल स्टोर्स, इलेक्ट्रिक आदि अन्य आवश्यक उपयोग की वस्तुओं की दुकानों को कुछ समय खोलने की विधिक आज्ञा होना भी आवश्यक है। उन्होंने खोलने को लेकर उचित समय और अवधि पर कुछ सुझाव देते कहा कि आवश्यक वस्तुए दवा, क्षेत्रीय आधार पर तीन श्रेणी में बांट कर सबके लिए उचित समय और अवधि का निर्धारण किया जाएं। खाद्यान, किराना सुबह आठ से 12 बजे तक एवं अन्य वस्तुओ के लिए दोपहर एक बजे से चार बजे तक हो। मॉल और बिग बाजार जहाँ ज्यादा भीड़ होती है उन्हें नियंत्रण के लिए अलग नियम बनाने चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो व्यापार चलेगा और असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले कर्मचारियों, रेहड़ी ढोने वाले मजदूर आदि की रोजी रोटी चलेगी। ईमानदारी से कोरोना गाइड लाइन का परिपालन होता रहेगा। नोडल अधिकारी ने बीएस गुप्ता को ज्ञापन शासन को बता स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट जांच के लिए भेजेंगे का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, जिला महामंत्री रितेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।