फिरोजाबाद। ग्राम पंचायतों में प्रधान नवनिर्वाचित होने के बाद गांव के विकास की ओर ध्यान देने में लगे हुए। साथ ही ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी कर रहे है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा की नवनिर्वाचित प्रधान आशा देवी व पंचायत सचिव मानप्रताप सिंह के नेतृत्व में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी की रोकथाम के हेतु मंथन किया गया। नननिर्वाचित प्रधान ने कहा कि ग्रां पंचायत में कोविड-19 के बचाव हेतु युद्ध स्तर पर विशेष सेनिटाइजेशन अभियान चलाया जायेगा। साथ ही लोगों मास्क वितरण के साथ जागरूक भी किया जायेगा। बैठक में आशाओं के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद भी रही। इस दौरान नीरज यादव, वीपी सिंह, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं ग्राम पंचायत पहाड़पुर के नवनिर्वाचित प्रधान जेपी वर्मा ने बरसात से पूर्व नालियों की तलीझाड़ सफाई कराई। जिससे बरसात के मौसम में सड़को पर नालियों का गंदा पानी न भरे और नहीं मच्छर न हो।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh