फिरोजाबाद/18 मई/ नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद एवं किशनपुरा मोहम्मदाबाद ग्राम पंचायत का किया स्थलीय निरीक्षण। गांव में भ्रमण कर परखी साफ-सफाई की जमीनी हकीकत।
जनपद के कोविड-19 के नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में नव स्थापित 50 बैड के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था से वह संतुष्ट नही दिखंें तथा कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड मंेे कंट्रोल रूम कक्ष अक्रियाशील स्थिति मेें पाए जाने पर उसे क्रियाशील किए जाने तथा वार्ड मंे आॅक्सीजन की पाइप लाइन न होने पर उन्होने ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था हेतु उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोरोना काल में नाॅन कोविड मरीजों को भी उपचार की बेहतर सुविधाऐं मुहैया कराई जाए। प्रसव, टीकाकरण आदि कार्य हेतु आने वाली प्रसूताओं की डिलिवरी की सुविधा भी मिलनी चाहिए। चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड मंें कोई भी मरीज भर्ती न पाए जाने पर उन्होने कड़ी आपत्ति प्रकट की जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सालय में अभी 12 मई 2021 से आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। इससे पूर्व चिकित्सालय में कोविड रोगियों हेतु सस्पेकटेड वार्ड संचालित थे जहां पर कुल 23 मरीज भर्ती हुए है।
इसके उपरांत वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड शिकोहाबाद की ग्राम पंचायत किशनपुर मोहम्मदाबाद का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होने ग्राम पंचायत में गठित ग्राम निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान कमल बाबू एवं अन्य सदस्यों से जानकारी करने पर पाया कि आशा द्वारा 206 परिवारों का सर्वे किया गया है तथा 05 व्यक्तियों में सम्भावित संक्रमण के लक्षण मिलें है, जिनको मेडिकल किट उपलब्ध कराई गयी है। उन्होने ग्राम पंचायत सचिव को गांव मंे समय-समय पर सैनेटाइजेशन, एण्टीलार्वा का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत के समस्त मजरों में सफाई कार्य एवं जल भराव की स्थिति न रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh