अपने घरों से बेवजह निकलने वालों पर पुलिस ने सख्ती जारी कर रखी है। बार-बार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है इतना ही नहीं लोगों की मदद भी कर रही है। ताजा मामला एमपी के सतना से सामने आया है जहां, पुलिस बुजुर्गों के घर जाकर उनकी दवाई मुहैय्या करवा रही है। जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। इसके साथ ही सतना एसपी ने बुजुर्गों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसपे बुजुर्ग अपनी दवाई आर्डर कर सकते हैं। उन्हें पुलिस दवाई उनके घर पहुंचा के आएगी।

60 साल से उपर के बुजुर्ग ले सकेंगे इसका लाभ
कहीं खाकी देवदूत बनकर सामने आई है तो कहीं अमानवीय चेहरा भी सामने आया है। लेकिन इस कोरोना काल में सतना पुलिस ने जो दृढ़ निश्चय किया है बुजुर्गों के लिए वह काफी सराहनीय है। छोटे स्तर के ही पुलिसकर्मी नहीं बल्कि खुद एसपी तक कॉलोनियों में जाकर बुजुर्गों की सहायता व उनकी दवाई से लेकर हर प्रकार की मदद कर रहे हैं। पुलिस दवा ऑर्डर के बाद चंद घंटे में ही बुजुर्गों के घर डिलीवरी दे देती है। सतना में एसपी ने 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए यह सेवा शुरू की है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh