देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बरप रहा है.पहाड़ं तक पहुंच चुके संक्रमण पर घिरी सरकार को कांग्रेस ने वैक्सीन की कमी पर भी घेरना शुरु कर दिया है.कांग्रेस ने प्रदेश में पीएम मोदी से वैक्सीन का सवाल पूछने के पोस्टर लगाए हैं, इसके बारे में पूछने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सरकार की जवाबदेही है जनता के प्रति. कांग्रेस के आरोप है कि देश मे लोगों को पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल रही है और सरकार वैक्सीन विदेश भेज रही है ऐसे में सरकार जवाबदेही से बच रही है. और सवाल पूछने वालों को जेलों में डाला जा रहा है।

बीजेपी का जवाब

कांग्रेस के आरोपो पर बीजेपी भी चुप बैठने के मूड में नहीं है लगातार बीजेपी विपक्ष को आक्रामकता के साथ जवाब देने की रणनीति पर काम कर रही है.प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कोंग्रेस पोस्टर पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाधा पहुंचाने, अड़चन डालने और भ्रम फैलाने का काम किया है. कांग्रेस प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने के लिए षड्यंत्र बना रही है. भसीन ने विदेश भेजी गई वैक्सीन पर सफाई देते हुए कहा कि वैक्सीन पूर्व में हुए तय समझौते के तहत विदेशों को दी गई है. और कोविशिल्ड का निर्माण ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर ही किया गया है।

उत्तराखंड में कोरोना के कहर के आंकड़े राज्य को परेशान करने के लिए काफी हैं. जो पिछले एक साल में नहीं हुआ, वो चन्द दिनों के भीतर होता हुआ नज़र आ रहा है. राज्य में 9 साल से कम उम्र के करीब 1000 बच्चों को सिर्फ पिछले 10 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण होना पाया गया है, जो कि राज्य की नींद खराब करने के लिए काफी है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh