उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई। वे 15 दिनों पहले परिवार के सात लोगों के साथ संक्रमित हुई थीं। उनका नयति अस्पताल में इलाज चल रहा था। नगर आयुक्त ने शव का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया गया है। परिवार में अब दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आना बाकी है। मृतका के बेटे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 13 मई यानी गुरुवार को मुलाकात की थी।

परिवार के 7 लोग एक साथ हुए थे पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने से पहले प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में मंडलवार जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में बीते 13 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा गए थे। वे यहां शहरी क्षेत्र में डैंपियर नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यापारी छोटेलाल माहेश्वरी के घर पहुंचे थे। इस परिवार में 15 दिन पहले कुल 7 लोग पॉजिटिव हुए थे। जिनमें से चार लोग ठीक हो चुके हैं। छोटेलाल, उनकी पत्नी सुशीला देवी और नौकर अभी पॉजिटिव थे। खुद छोटेलाल और उनका नौकर घर में आइसोलेट थे। जबकि पत्नी सुशीला का इलाज नयति अस्पताल में चल रहा था।

मुख्यमंत्री ने मुलाकाम के दौरान छोटेलाल के बेटे अजय माहेश्वरी से बात की थी। मुख्यमंत्री ने अजय माहेश्वरी से पूछा था, आपको कोरोना किट मिली या नहीं? इस पर अजय ने कहा कि उनको किट मिली हैं और घर को सैनिटाइज भी किया गया है। लेकिन सोमवार की रात सुशीला देवी की हाल बिगड़ी और मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। मंगलवार दोपहर सुशीला देवी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कर दिया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh