फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने महिला को गायब कर उसकी हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी को पत्नी पसंद नहीं थी, इसलिए उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. वह किसी दूसरी लडकी से शादी करना चाहता था, लेकिन घर वालों ने उसकी शादी उसकी मर्जी के बिना कर दी थी।

एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि मार्च 2021 में अम्बिका नामक महिला निवासी गांव सिंहपुर थाना नारखी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. उसके भाई ने थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. भाई अश्वनी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन को उसके बहनोई ने फोन कर रजावली चौराहा थाना नारखी पर बुलाया था, तभी से वह लापता है। इधर महिला का पति भी पुलिस पर पत्नी को ढूंढने के लिए दवाब बना रहा था। महिला के परिजनों ने जब अजय प्रताप पर ही गायब करने का शक जाहिर किया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी अम्बिका की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. वह उसको मंगलसूत्र दिलाने के लिए ले गया था, इसी दौरान उससे मुरादनगर के पास नहर में धक्का दे दिया. आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि वह बागपत जनपद की एक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन घर वालों ने उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कर दी थी. आरोपी किसी दारोगा की गाड़ी का चालक था. आरोपी को जेल भेज दिया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh