आगरा। ताजनगरी में काफी समय के बाद कोरोना के हालात स्थिर बताए जा रहे है। आपको बता दे कि लगभग 48 दिन बीतने के बाद यह स्थिति आई है कि जब कोरोना वायरस के नए केस दो अंकों में आकर सिमटे हैं। एक समय में इनका स्तर 800 से अधिक पहुंच गया था। यह बात भी दीगर है कि बीते 48 दिन इस शहर पर बहुत भारी गुजरे, न जाने कितने ही लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। वहीं, मंगलवार को 96 केस आए है। शहर में अब तक कुल संक्रमित 25029 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में गिरावट आई है, ये 1446 हो गए हैं। मंगलवार को चार मौत रिपोर्ट हुई हैं। और सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 326 हो चुकी है। आपको बता दे के कि आगरा में अब तक कुल 23257 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 828902 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। अगर हालात इसी तरह बने रहे तो उम्मीद जताई जा रही है कि ताजनगरी जल्दी ही कोरोना मुक्त हो जाएगी।