फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा कोरोना जागरूकता सीरीज में कोरोना, मास्क विषय पर वर्चुअल सेमिनार का आयोजन जिला विज्ञान क्लब, कार्यालय से जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड -19 के वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तीव्रता से फैलता है, जिससे बचाव के लिए मास्क को पहना जाता है। मास्क के प्रकारों में रेसिपरेटर के साथ वाले मास्क सबसे अधिक सुरक्षित हैं। सर्टिफाइड एन-95,एन-99, एन-100 रेसिपरेटर्स कणों को फिल्टर करते हैं। सर्जिकल मास्क 10 से 90 प्रतिशत तक सुरक्षित हो सकते हैं। इसका प्रयोग एक बार करने के बाद ही इसे बंद डिब्बे वाले डस्टबिन में डाल देना चाहिए। कपड़े का मास्क थोड़ा कम प्रभावी होता है क्योंकि घर पर बने मास्क में नाक, गाल, जबड़े और मास्क के बीच के बीच खाली स्थान राह जाता है, फिर भी मास्क न पहनने से यह मास्क पहनना एक विकल्प है। मास्क की उपयोगिता एवं सही प्रयोग से वर्तमान वैश्विक महामारी से जीवन सुरक्षित किया जा सकता है।
अटेवा फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कृष्णज ने सर्जिकल मास्क की तीनों परतों के विषय में बताते हुए मास्क को पहनने के तरीके से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मास्क को पहनते समय सिर्फ पीछे की स्ट्रिप से पकड़कर पहनें, मास्क के आगे के भाग को हाथ न लगाएं। मास्क पहनने के बाद आपके मुख, नाक , जबड़े और मास्क के बीच में खाली स्थान न रहे। यह आपके कान पर टाइट बँधा होना चाहिए। मास्क को हाथों से छूने से पहले हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धो लेना चाहिए। डॉ सुखेन्द्र यादव ने आदर्श मास्क को पहनने की सलाह प्रदान की।
पावनी जैन ने मास्क को मेरा,आपका सुरक्षित कवच बताया, रागिनी शर्मा ने मास्क के प्रयोग को केवल पुलिस से डरने के लिए नहीं अपितु अपने जीवन को बचाने की बात रखी, शिखा यादव ने मास्क को गले में न लटकाने की सलाह, वंशिका चतुर्वेदी ने मास्क को स्थान पर पहनने, प्रतिज्ञा श्रीवास्तव ने मास्क का उपयोग, उमंग शर्मा ने मास्क बनाने की विधि, समीक्षा यादव ने भोजन करते समय मास्क के प्रयोग न करने की बात, आयुषी ने प्रयोग किए गए मास्क को खुले स्थान पर न फेंकने की सलाह, दृष्टि ने मास्क वितरण, हसीबा फारूकी ने संक्रमित व्यक्ति द्वारा ड्रॉपलेट की बात एवं रोशनी ने सभी को जागरूक करने के लिए कहा।
कार्यशाला का तकनीकी संचालन अर्चित जैन ने किया। कार्यशाला में आशीष देव, पुनीत प्रताप सिंह, धर्मवीर सिंह यादव, कौशल सिंह सिसोदिया, अंकुश बघेल, बीटू बघेल, हार्थिक कुमार, शिवानी यादव, उमा, बबलू कुमार, कनक सिंह, लव कुश, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रीती, अविरल चतुर्वेदी, रिषभ कुमार, गोविंद प्रताप, शिवांगी चौहान, अंकित यादव आदि उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh