मामला है थाना लाइन पार क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर चोड़ी वाली गली के नज़दीक का, जहाँ रामनगर के निवासी,श्रीनिवास अपनी एक हेयर कटिंग शैलून की छोटी सी दुकान चलाकर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते है ,कल रात्रि जब वह दुकान को सकुशल बंद कर अपने घर गए , तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा ,कि अगले दिन सुबह उन्हें उनकी दुकान की चोरी की खबर सुनने को मिलेगी ,उन्हें जरा भी इस बात का एहसास नहीं होगा कि,कोई इस आपत्ति के समय में भी ,विपदा में अवसर पाकर ऐसा घिनौना कार्य कर सकता है, जहां एक और इस विपदा के समय में लोग ,एक दूसरे की मदद करने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व ऐसे समय में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं, जब देर रात्रि श्रीनिवास अपनी दुकान को सकुशल बंद कर अपने घर गए और अगली सुबह रोज की तरह जब श्रीनिवास सुबह टहलने के लिए आते हैं तो अपनी दुकान में हुई चोरी की घटना को देखकर चौक जाते है और उनके चेहरे पर मायूसी छा जाती है,वहां के लोगों से और उनसे वार्ता के बाद पता लगा की दुकान में से रखी नगदी एक एलईडी टीवी एवं अन्य छोटा मोटा सामान जो लगभग 15 से 20 हजार के करीब बताया गया है वह गायब है ।आपको बता दें कुछ दिन पूर्व ही यहां की क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती संतोषी राठौर के यहां भी भी चोरी की घटना को लॉकडाउन के समय में अंजाम दिया गया था ,जब इस बारे में क्षेत्रीय पार्षद पति संजय राठौर से बात की तो उनका कहना था के इस वार्ड में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं ,उन्होंने प्रशासन से रात को पुलिस गस्त की मांग भी की है