इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के 1262 नये मामले आने के अलावा 5 रोगियों की मौत दर्ज की गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सोमवार को कुल जांचे गए 9761 सैम्पल में से 1262 संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमण दर 12.92 फीसदी रही। वहीं 5 रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1274 जा पहुंची है।
उधर राहत की खबर है कि 2121 मरीजों को डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 1,26,362 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 12,811 है।
इंदौर जिले में अब तक कुल 13,46,093 सैम्पल जांचे गये हैं, जिसमें अब तक कुल संक्रमित 1,40,447 सामने आये हैं। इंदौर में कुल औसत संक्रमण दर 10.43 फीसदी रही है
About Author
Post Views: 282