मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) के चचेरे भाई जितेंद्र बालियान (Jeetendra Balyan) का कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से निधन हो गया. वह पंचायत चुनाव में जीत कर ग्राम प्रधान बने थे, लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनके दूसरे भाई का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है.

जितेंद्र केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के ताऊ के लड़के थे. हाल ही में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में कुटबी गांव से निर्वाचित हुए थे. चुनाव के दौरान ही वह संक्रमित हुए. इसके बाद उनका इलाज चल रहा था. उन्‍हें बचाया नहीं जा सका और मंगलवार को उनका निधन हो गया.

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में अब तक निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान समेत कई प्रत्याशियों की मौत हो चुकी है. कोरोना का संक्रमण यूपी के गांवों में तेजी से फैला है. जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने गांवों में टेस्टिंग बढ़ायी है, बावजूद इसके लगातार मौतों की ख़बरें सामने आ रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh