फ़िरोज़ाबाद के टूंडला कोरोना महामारी के चलते टूंडला नगर की गाइडलाइंस हुई चेंज

टूंडला एसडीएम ने थाना टूंडला पुलिस टीम के साथ टूंडला नगर के बाजार की मेडिकल व डेयरी की दुकान को छोड़कर सभी दुकानें कराई बंद बिना आदेश के खुल रही कई मिठाई व होटल बालो के काटे चालान अनावश्यक रूप से घूम रहे बाजार में लोगों को घरों की तरफ दौड़ाया और दी हिदायत वेफिजूल रोड पर न घूमे। इस बीमारी के चलते घरों पर रहे सुरक्षित रहे सब्जी से लेकर फल की सभी दुकानें सुबह 6 से 9 बजे तक किराने की दुकान का समय 7 से 11 बजे तक का किया ठेले बालो को दी हिदायत की एक जगह न रहे चलते फिरते करे दुकानदारी


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh